डॉक्टर श्रीमति माधुरी कानिटकर भारत माता की वो बेटी हैं जिन्हें भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदासीन होने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह पद जनरल पद के बाद भारतीय थल सेना का दूसरा सर्वोच्च पद है।
ले ज : डॉ श्रीमती माधुरी कानिटकर भारतीय थल सेना में इस पद पर पहुंचने वाली तीसरी महिला हैं और भारतीय सेना के इतिहास में प्रथम महिला अधिकारी हैं जिन्होने अपने पति के समान इस पद को प्राप्त किया है।
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुने से मेडिकल ग्रैजुएट होने के पश्चात वह वर्ष १९८३ में भारतीय थल सेना में पदस्थ हुई थीं।
। भारत की नारी शक्ति को सादर नमन ।
लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर श्रीमति माधुरी कानिटकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।