–पंकज चतुर्वेदी
पंजाब ठान लेता है तो कर ही देता है ! कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब से मार्च निकाल रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिल गई है. शुक्रवार को बवाल के बाद पुलिस ने किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. हालांकि, किसान इस दौरान दिल्ली के किसी ओर इलाके में नहीं जा सकेंगे. साथ ही इस दौरान पुलिस किसानों के साथ ही रहेगी.
शुक्रवार को सिंधु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ. किसानों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भी वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया.
साफ़ जाहिर है कि सरकार किसानों के हिंसक होने का इंतज़ार कर रही थी ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके .
उधर खबर है कि मोदी नगर से टिकैत के साथ किसान दिल्ली आ रहे हैं तो मध्य प्रदेश के दस्ते ओ आगरा में प्रशासन ने रोक लिया है