विद्यालयों में गांव के लोगों की सहभागिता बढ़ाने और बच्चों को प्रेरित करने के लिए नई पहल
जनपद जौनपुर में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में उस विद्यालय से पढ़े हुए सभी ऐसे छात्रों जो किसी न किसी पद (सरकारी पद पर हो ,चाहे राजनीतिक पद हो, सामाजिक क्षेत्र के पद हो ,)उनके नाम दीवारों पर लिखवा दिए गए हैं तथा यह भी निर्णय लिया गया है प्रत्येक माह की 1 तारीख को ऐसे पुरातन छात्रों को बुलाकर विद्यालय में गांव के लोगों के सामने और बच्चों के सामने सम्मानित किया जाए जिससे बच्चे भी अपने स्कूल पर गर्व कर सके कि उनकी विद्यालय से पढ़कर लोग बड़े-बड़े पदों पर पहुंचे हैं तो वह भी अगर पढ़ाई करें तो बड़े-बड़े पदों पर पहुंच सकते हैं इससे उनको प्रेरणा भी मिलेगी विद्यालय पर गर्व करेंगे कि उनका विद्यालय भी अच्छा है।और उन सभी को सम्मान भी मिलेगा ।जो विद्यालय से पढ़ कर बड़े पदों पर पहुंच गए हैं और वह चाहते हैं कि उनको विद्यालय बुलाया जाए और उनका सम्मान किया जाए लेकिन संकोच के कारण वह अपने विद्यालय में नहीं जाते कि कहीं ऐसा ना हो कि वर्तमान में जो अध्यापक हैं वे उन्हें न पहचाने और सम्मान ना करें।इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यालय में गांव के लोगों की सहभागिता भी बढ़ेगी।