महाराणा प्रताप सेना के सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ

आजमगढ़। महाराणा प्रताप सेना के सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ राजपुरोहित आचार्य शिवम तिवारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शारदा तिराहा स्थित गरूड़ होटल के सभागार में किया गया। भारत के वीरपुत्र महाराणा प्रताप के आदर्शो, त्याग, बलिदान और स्वाभिमान को जन जन तक पहुंचाने के क्रम में सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर सेना के पदाधिकारियों के सदस्यता अभियान से जुडने के साथ साथ अन्य लोगों को भी सदस्य बनाया गया।
इस मौके पर सेना प्रमुख विजेन्द्र सिंह ने कहा कि सेना के द्वारा महापुरूषों की कृतियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा और जहां पर भी सरकार एवं अन्रू सामाजिक संगठन उपलब्ध करायेंगे वहां महाराणा प्रताप सेना द्वारा स्वयं के मद से महापुरूषो की प्रतिमा स्थापित कराया जायेगा। श्री सिंह ने आगे कहा कि जो व्यक्ति देश व समाज से प्रेम करता है वह महाराणा प्रताप सेना का सदस्य बन सकता है, चाह वह किसी भी जाति धर्म का हो। इस अवसर पर 108 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। श्री सिंह ने कहा कि एक लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
सदस्यता ग्रहण करने वालो में हरिलाल यादव, अनिल कुमार सिंह, अमलेश सिंह, जय सिंह, रमेश सेठ, मोनू सेठ, बब्बू सिंह, आलोक नाथ पाल, सत्येन्द्र सिंह, राजन सिंह, अरूण कुमार विश्वकर्मा, रामपलट विश्वकर्मा, दिनेश खंडेलिया, सुरेश सिंह, हरेन्द्र सिंह, पवन नाथ चौहान, ओमप्रकाश सिंह, अमित गुप्ता, दीपक सिंह, अजय सिंह, आलोक लहरी, अभिमन्यु राय, प्रवीण सिंह, भाला सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, बब्लू गुप्ता, विवेक गुप्ता, राधेरमन श्रीवास्तव, संजय सिंह, शशिकांत यादव, हरिवंश सिंह, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र चौहान, दुर्गेश चौहान आदि शामिल रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »