जुमला साबित हुआ है सबका साथ सबका विकास का नारा: राधेमोहन सिंह

गाजीपुर। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंर्पक किया। इस दौरान लोगों को पार्टी का झंडा वितरित करते हुए पार्टी रीतियों और नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी का समर्थन करने की अपील की और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य करती है। भाजपा जाति विशेष के लिए काम कर रही हैं। विकास की बात कर सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। विकास के नाम पर जनता को छलने का काम कर रही हैं। महंगाई चरम पर है । महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है। भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास खोखला और जुमला साबित हुआ है। जनता इस सरकार की रीतियों और नीतियों को अब अच्छी तरह से समझ चुकी है। इसलिए पूरी तरह से यह मन बना लिया है कि आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। सपा की सरकार बनाते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। सपा की सरकार बनने पर प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। जनसंपर्क के दौरान श्री सिंह ने सदर विस के सौरम, सबुआ, मेहरौली, सुवापुर, सरैया, भटौली, चोचकपुर आदि गांवो में जनसंर्पक किया। इस अवसर पर खुर्रम अली, धर्मवीर यादव, राजेश यादव, नागेन्द्र यादव, रामलाल प्रजापति, रविन्द्र यादव, मनोज यादव, खेदन यादव, बजरंगी बिंद, देवा प्रजापति, हरिओम तिवारी आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »