आज प्रो कबड्डी लीग-8 में होंगे 2 मुकाबले, चुनौती का सामना करेंगी यह टीमें

प्रो कबड्डी लीग के 8 वें सीजन में मंगलवार यानी 18 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन के पहले मुकाबले में दबंग दिल्‍ली बनाम पटना पाइरेट्स आमने सामने होगी तो वहीं दिन के दूसरे और आखिरी मुकाबले में गुजरात जाएंट्स के सामने यू मुंबा की चुनौती होगी। दिल्‍ली और पटना के बीच मुकाबला काफी रोचक होने की उम्‍मीद है। क्योंकि पटना जहां 39 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं दिल्‍ली की टीम 37 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। पटना ने 10 में से 7 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच गंवाए और एक मुकाबला टाई रहा।

Kabaddi League team owners object to Star & Disney 'winning' media rights -  The Economic Times

वहीं दिल्‍ली ने 10 में से 6 में जीत हासिल की। 2 गंवाए और 2 मैच टाई रहे। यू मुंबा ने 10 में से 3 जीत, 3 हार और 4 टाई मुकाबले खेले और 28 अंकों के साथ टीम 8वें स्‍थान पर है। वहीं गुजरात नीचे से दूसरे स्‍थान पर है। उसके कुल 20 अंक है। गुजरात ने 9 में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है। जबकि 5 मैच गंवा दिए और 2 मैच टाई रहे।

बता दे कि दिन का पहला मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होगा, तो वहीं दिन का दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा। मैच की सीधा प्रसारण टीवी चैनल के स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में आएगा। इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग का लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

पटना पाइरेट्स-
मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर

दबंग दिल्ली-
नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर

यू मुंबा-
फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज

गुजरात जायंट्स-
परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »