बहन की ख़राब तबियत का बहाना कर के लूट ली Ola टैक्सी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur Uttar Pradesh) सैदपुर कोतवाली पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गाड़ी बुक करके ड्राइवर से मारपीट कर गाड़ी लूट लेते थे. आरोपियों ने वाराणसी कैंट से चलने वाली OLA टैक्सी लूटी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से टैक्सी के साथ तमंचा-कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.

 जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (SP) रामबदन सिंह ने लूट के आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को वाराणसी के ज्ञानेंद्र पांडेय ने तहरीर दी थी कि उनकी सुजुकी डिजायर गाड़ी नम्बर UP 65 KT 1217 ओला में चलती थी.

Ola and Uber are worsening traffic problems in Indian cities

 

पकड़े गए आरोपियों ने यह गाड़ी अपनी बहन की तबीयत खराब होने की बात कहकर वाराणसी कैंट से ऑफलाइन बुक की थी. इसके बाद सैदपुर के पास ड्राइवर को धमकाकर मारपीट की और गाड़ी से उतार दिया. इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए.  इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. अपराधियों को लेकर टीम बनाकर पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया.

एसपी गाज़ीपुर रामबदन सिंह ने बताया कि इसमें दो शातिर बदमाश हैं, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है. जबकि दो के बारे में जांच की जा रही है. इनके कब्जे से लूट की OLA टैक्सी सहित तमंचा-कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. इन सभी को केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »