बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में क्या है खास बिंदु ?

बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के खास बिंदु –

● किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा।

● गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान।

● उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ़्त सिलिंडर।

● 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा।

● निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 की पेंशन।

● प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था

● हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय

● हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे।

● एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे।

● लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान।

● माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे।

● यूपीएससी समेत सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या होगी दोगुनी। साथ ही मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी।

● ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी चालकों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा।

● यूपीएससी समेत सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या होगी दोगुनी। साथ ही मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »