सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को बॉलीवुड की फैशनिस्टा कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टाइल और ट्रेंड के मामले में 36 साल की यह बाला बी-टाउन की दूसरी हसीनाओं से चार कदम आगे ही रहती हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न सोनम न केवल इंडियन फैशन को इंटरनेशनल लेवल पर नोटिस करवाया है बल्कि अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर वाहवाही बटोरी हैं। यही एक वजह भी है कि सोनम का क्लासिक अंदाज न केवल उनकी बोल्ड-बिंदास पर्सनैलिटी को हाइलाइट करता है बल्कि स्टाइलिश दिखने के लिए वह अच्छे-महंगे कपड़े भी पहनती हैं।
हां, वो बात अलग है कि इतनी अमेजिंग और यूनीक फैशन चॉइस होने के बाद भी सोनम को अपने लुक्स के लिए ट्रोल तक होना पड़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेंड में बने रहने के लिए सोनम कभी-कभार ऐसे क्लोद्स सिलेक्ट कर लेती हैं, जोकि बोल्ड-रिवीलिंग होने के साथ-साथ उनकी स्टाइल जर्नी पर नेगेटिव इम्पेक्ट डालने का काम भी करते हैं। लेकिन कहते हैं न कि वो ट्रेंडसेटर ही क्या, जिसने अपने लुक्स में रिस्क न उठाया हो। ऐसे ही एक ट्रेंडसेटर पहलू की एक झलक हमें तब देखने को मिली थी, जबसोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे, जिसकी तस्वीरों ने सामने आते ही बवाल मचा दिया था। (सभी फाइल फोटोज- इंडियाटाइम्स/BCCL)
रिवीलिंग कपड़े पहनकर सोनम ने मारी एंट्री

बिना किसी लेयरिंग के लगा दिया तड़का

पापा के साथ दिए किलर पोज

यूं किया लुक को स्टाइल
खुद को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए सोनम ने बालों में एक स्टाइलिश हेडबैंड लगाया था, जिससे मैच करते हुए उन्होंने कान में स्टड्स पहने थे। वहीं उनके एक हाथ में गोल्डन कलर का ब्रासलेट देखा जा सकता है। सोनम के मेकअप की बात करें तो, अदाकारा ने CTM मेथड का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने मेकअप को सॉफ्ट रखते हुए अपनी आंखों को ब्राउन शेड में स्मोकी टच दिया था, जिसके साथ ब्लश लगे गाल परफेक्ट दिख रहे थे। वहीं इस शटल लुक के साथ ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करते हुए सोनम ने ब्राइट पिंक लिप्स को हाइलाइट किया था, जो उन्हें ग्लैमरस टच देने में कोई कोताही नहीं कर रहा था।