एकता कपूर टीवी की असली क्वीन हैं. एकता ने अभी तक न जाने कितने सुपरहिट शोज बनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. Ekta Kapoor का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी पर 8 सालों तक लगातार चलने वाला सबसे पहला लंबा शो था. टीवी प्रोड्यूसर Ekta Kapoor ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. एकता ने बताया है कि मशहूर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी पर एक बार फिर वापसी कर रहा है. एकता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है.
View this post on Instagram
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ की टीवी पर हो रही है वापसी
जी हां, फैन्स एक बार फिर अपनी फेवरेट तुलसी और वीरानी परिवार से मिल सकेंगे. बता दें, सीरियल का रिपीट टेलिकास्ट 16 फरवरी 2022 को स्टार प्लस पर बुधवार हर शाम पांच बजे आएगा. Ekta Kapoor अपने इंस्टा हैंडल पर सीरियल के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखती हैं, “इस प्रोमो की एक झलक देख कर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गई है. आज जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो मेरी हर एक यादें ताजा हो जाती है. हर एक पल जिसने इस सीरियल को सबसे पसंदीदा शो बनाया! उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा. बुधवार से हर रोज, शाम पांच बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर”.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में स्मृति ईरानी को तुलसी की भूमिका में देखा गया था. स्मृति ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाकर घर-घर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी. टीवी के इतिहास में 1000 एपिसोड पूरा करने वाला यह पहला शो था.