IND vs SL Preview: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

धर्मशाला में शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान श्रीलंका टीम के लिए करो या मरो की स्थिति रहेगी। सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए श्रीलंका को यह मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा। जबकि वेस्टइंडीज का टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया का हौसला पहले से बुलंद हैं। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला भी भारत ने जीता है और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने फॉर्म में चल रहे ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को रोकना सबसे बड़ी चुनौती रहेगा। विराट कोहली को सीरीज में विश्राम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद संकेत दिए कि रवींद्र जडेजा ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन उनके बल्लेबाजी कौशल का फायदा उठाना चाहता है।

इस सीरीज से टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और अगर उन्हें धर्मशाला में अवसर मिलता है तो वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। यदि ऋतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे और ऐसे में रोहित मध्यक्रम में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टंइंडीज के खिलाफ किया था। गायकवाड़ चोटिल होकर टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना काफी कम है।

IND vs SL: All-round India thrash Sri Lankans in 1st T20 to go 1-0 up in  series | Cricket News | Zee News

चहल-भुवी होंगे गेंदबाजी में अहम
भारत का गेंदबाजी पक्ष भी मजबूत है। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सबको प्रभावित किया है। स्पिनर चहल पहले से ही रंग में दिख रहे हैं। भुवनेश्वर ने पहले मैच में दो विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। पहले मैच में भारत ने दीपक हुड्डा सहित गेंदबाजी के सात विकल्प आजमाए।

श्रीलंका को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
श्रीलंका टीम को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत रहेगी। पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम के केवल दो ही विकेट श्रीलंकाई गेंदबाज हासिल कर पाए थे। दूसरी तरफ श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने और मुख्य स्पिनरों महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा की गैरमौजूदगी में टीम पहले मैच में जूझती नजर आई। लखनऊ की तुलना में यहां रात को अधिक ठंड रहने की संभावना है। खिलाड़ियों को ऐसे में परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना होगा।

धर्मशाला स्टेडियम में18वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला  
अंतरराष्ट्रीय धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 18वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। साल 2003 में एचपीसीए स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के करीब दस साल बाद 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का मौका मिला था। 2013 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने के बाद अब तक धर्मशाला में 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक मिले 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 टी-20, चार एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच शामिल है।  2010 से 2013 तक आईपील के नौ मैच भी यहां हो चुके हैं।

IND vs SL 1st T20I Match Prediction – Who will win today's match?

कप्तान रोहित बनाएंगे 16वीं जीत का रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा ने 2017 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी, तब से भारत ने उनकी कप्तानी में घर में 16 मैच खेले हैं। इसमें टीम को एकमात्र हार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में मिली थी। केन विलियमसन के नाम न्यूजीलैंड और इयोन मॉर्गन के नाम इंग्लैंड में 15-15 जीत हैं। इस मैच में जीत हासिल करते ही रोहित घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव।

श्रीलंका : पथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलांका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, दनुष्का गुणाथिलका, एशियाई डेनियल, शिरन फर्नांडो , बिनूरा फर्नांडो।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »