गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा के प्रत्याशी जै किशन साहू ने पत्थर घाट,सहेड़ी,वहादीपुर,पठानपुर, बुढ़नपुर,रठौली,रेवसा,धामूपुर आदि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभा में एवं जनसम्पर्क कर सहयोग एवं समर्थन देने की अपील किया । इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि आज डॉ राजेंद्र बाबू और डॉ अम्बेडकर का संविधान खतरे में है । इस देश के संविधान, लोकतंत्र,देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी,चंदाजीवी बताने वाले लोग आज वोट के लिए किसानों के दरवाजे दरवाजे भटक रहे हैं । आज जरूरत है किसानों और नौजवानों को अपमानित करने वालों को सबक सिखाने की। योगी सरकार सत्ता के अहंकार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह दहशतगर्दों की भाषा बोल रहे हैं । सत्ता खिसकती देख भाजपा नेता दिमागी संतुलन और संयम खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है । समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ यह साबित कर रही है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है ।
इन नुक्कड़ सभाओं को मुख्य रूप से पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह,पूर्व मंत्री सुधीर यादव, पिंटू सिंह,रामवचन यादव, शिवप्रसन्न यादव, नन्दलाल यादव शिवशंकर यादव, अशोक बिन्द,रामनारायन यादव, रामलाल प्रजापति, आशा यादव,सुखपाल यादव, परशुराम बिंद आदि उपस्थित थे । नुक्कड़ सभा का संचालन सदर विधानसभा के महासचिव रमेश यादव ने किया ।