० 20 लाख की आर्थिक मदद करे योगी सरकार
नून रोटी की ख़बर से देश भर में चर्चा में आए मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल आज जिन्दगी की जंग हार गयें. कैंसर ने उनके जीवन की डोर को तोड़ दिया. पवन ख़बर की दुनिया में तो अमर हो गयें, लेकिन पीछे छोड़ गये मासूम बच्चों की चित्कार और पत्नी के लिए जीवन भर का अन्तहीन दर्द. आंचलिक पत्रकारिता की यह स्याह तस्वीर, आंचलिक पत्रकारों के लिए रेड अलर्ट है. आप के बाद आप के पीछे की जिम्मेदारियां कौन निभाएगा. यह जरूर सोचें.
मुख्यमंत्री MYogiAdityanath से हमारी मांग है कि पवन जायसवाल के परिवार को 20 लाख की अहेतुक आर्थिक सहायता दी जाए. अगर यह मांग उचित है तो आप भी इस आवाज़ में आवाज मिला दें…
Uttar Pradesh Govt