युवा सपनों की उड़ान और बुजुर्ग आंखों में चमक दिखने लगी है. शायद हरिहरपुर घराने का कायाकल्प होने वाला है. युवाओं का संघर्ष और वर्षों की मांग पूरी होने वाली है.अगर ऐसा होता है तो यह आजमगढ़ के सांस्कृतिक विकास और विरासत के नयें पंख लगने जैसे योगीराज का कदम होगा.
CM Yogi Adityanath का होगा हरिहरपुर गाँव में आगमन.!
@डॉ अरविंद सिंह
कुछ दिन पहले मैंने इसी वाल पर लिखा था कि- हमारे आजमगढ़ की विरासत और पहचान हरिहरपुर घराना आजमगढ़। का कायाकल्प होना चाहिए. के वल लिखा ही नहीं बल्कि उसके समृद्धशाली अतीत और संघर्ष भरे वर्तमान की तस्वीर भी खींचा था. संगीत रुह की खुराक होती है. संगीत जीवन का आनंद और अहलाद होता है. हरिहरपुर घराने में यह विधा गोविन्द साहब के समय आयी थी. घर घर तबले की थाप और हारमोनियम की स्वर लहरी इस गाँव की पहचान थी और है. छन्नुलाल मिश्र से लेकर अनेक संगीत से जुड़े गायक कलाकार इसी सरजमीं की पैदाइश हैं. हरिहरपुर आजमगढ़ ही नहीं पूर्वांचल की पहचान है, लेकिन हरिहरपुर घराने को वह सम्मान और मदद सरकारों से नहीं मिल सका जो इस संगीत की सरजमीं को मिलनी चाहिए थी. हमने आजमगढ़ के सांसद निरहुआ और भाजपा नेताओं से भी कहा था- 2024 का चुनाव भाजपा एक बार फिर जीत सकती यदि हरिहरपुर घराने का उद्धार योगी सरकार करेगी और वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर
रेलवे ट्रैक पर काम करेगी.
आज इस गाँव में कलेक्टर विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्या, सीडीओ आनंद शुक्ल सहित पूरा सरकारी महकमा पहुंचा, खबर यह कि 3 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम इस गाँव में लगा है. युवा सपनों की उड़ान और बुजुर्ग आंखों में चमक दिखने लगी है. शायद हरिहरपुर घराने का कायाकल्प होने वाला है. युवाओं का संघर्ष और वर्षों की मांग पूरी होने वाली है.अगर ऐसा होता है तो यह आजमगढ़ के सांस्कृतिक विकास और विरासत के नयें पंख लगने जैसे योगीराज का कदम होगा. यहाँ की संगीत एकेडमी को भारतखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ से जोड़ अकादमिक संस्थान स्थापित और संचालित किया जाना चाहिए.