3 इडियट्स’ के बाद अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखेगी आमिर खान-करीना कपूर की जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan)  आजकल अपनी मोस्ट अवटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha) को लेकर सूर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है।  खबरों की मानें तो  करीना कपूर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में सुपरस्टार आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 

 

बता दें कि ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ के बाद एक बार फिर से आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया है। आमिर खान की इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म पैरामाउंट पिक्चर्स की सिनेमा टॉम हंक्स अभिनीत ‘फॉरेस्ट गंप’ से प्रेरित है।  फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 2020 क्रिसमस पर रिलीज होगी।

 

अब करीना के वर्कआउट की  बात करें तो आपको बता दें कि  हाल ही में करीना कपूर खान फिल्म गुड न्यूज खत्म की हैं। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। अब इस फिल्म के बाद वो आमिर खान के साथ दिखेंगी। वहीं एक्ट्रेस बहुत जल्द टीवी पर डांस रियलिटी शो को भी जज करती नजर आने वाली हैं। इस रियलिटी शो के जरिए करीना कपूर खान छोटे पर्दे पर पहली बार काम करने जा रही हैं। बात करें आमिर खान की इस नई फिल्म की तो ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप पर आधारित है। जिसे खुद आमिर खान ने प्रोड्यूस कर रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »