बिहार के लाल ने पहली बार में निकाला JEE Main , NEET और AIIMS MBBS एंट्रेंस

jee main, neet, aiims entrance exam: मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। बस इच्छाशक्ति होनी चाहिए, फिर तो सफलता कदम चूमती है। कुछ ऐसा ही बिहार के होनहार बेटे आदित्य कुमार सिंह ने कर दिखाया है। पटना के बेली रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र आदित्य ने पहली बार में ही जेईई मेन, नीट और एम्स की प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है। इतना ही नहीं, आदित्य कुमार को भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (आईआईएस) में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में रिसर्च के तौर पर चयन हुआ है।

आदित्य कुमार को जेईई मेन में 19 हजार रैंक, नीट में 1758 रैंक, एम्स में 28 सौ रैंक मिली है। वहीं आईआईएस, बेंगलुरु में 401 रैंक प्राप्त हुई है। आदित्य कुमार की मानें तो वो मेडिकल की तरफ ही अपना कॅरियर बनाना चाहता है। अभी नीट में 15 फीसदी लोगों ने काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करवाये हैं। आदित्य कुमार ने बताया कि 12वीं में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान के साथ अतिरिक्त विषय के तौर पर गणित लिया था। इसका फायदा मुझे दोनों प्रवेश परीक्षा देने में हुआ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »