आजमगढ़- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्रीमती कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में स्वच्छता कार्यक्रम/स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/राशन कार्ड की प्रगति समीक्षा तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि एजेण्डा बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर समीक्षा मे पाया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य 480708 के सापेक्ष जीओ टैगिंग 401322 तथा एपू्रव्ड शौचालय 221441, जनपद बलिया में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य 318245 के सापेक्ष जीओ टैगिंग 270253 तथा एपू्रव्ड शौचालय 64413, जनपद मऊ में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य 169551 के सापेक्ष जीओ टैगिंग 149573 तथा एपू्रव्ड शौचालय 123208 है। इसी के साथ ही साथ एलओबी के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य 119688 के सापेक्ष जीओ टैगिंग 36163 तथा एपू्रव्ड शौचालय 28604, जनपद बलिया में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य 75000 के सापेक्ष जीओ टैगिंग 45003 तथा एपू्रव्ड शौचालय 12701, जनपद मऊ में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य 48073 के सापेक्ष जीओ टैगिंग 19367 तथा एपू्रव्ड शौचालय 1209 है। जिस पर आयुक्त द्वारा डीपीआरओ जनपद आजमगढ़, मऊ, बलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में शौचालयों का एनजीटी कोड लिखवाते हुए जीओ टैगिंग तथा शौचालय को एपू्रव्ड कराना सुनिश्चित करें, यदि एलओबी के अन्तर्गत शौचालय का पैसा कहीं बचा है तो उसका दो दिन के अन्दर एलोकेट करने के निर्देश दिये।
इसी के साथ ही साथ उन्होने स्वच्छाग्रहियों के भुगतान के संबंध में उन्होने कहा कि स्वच्छाग्रहियों के जितने भी क्लेम हैं, उनका शत प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्होने डीपीआरओ जनपद आजमगढ़, मऊ, बलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों से प्रत्येक ब्लाक में रोस्टर बनाकर साफ-सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत उपायुक्त खाद्य एवं रसद द्वारा बताया गया कि आधार कार्ड की फीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सीडिंग की कार्यवाही चल रही है। जनपद आजमगढ़ में सदस्यों (यूनिट) की संख्या (जिनका आधार सत्यापन कराया गया है) 2797992 के सापेक्ष 2437684 लाभार्थियों के आधार कार्ड का मिलान कराया गया है, जनपद मऊ में सदस्यों (यूनिट) की संख्या (जिनका आधार सत्यापन कराया गया है) 1416605 के सापेक्ष 1256184 लाभार्थियों के आधार कार्ड का मिलान कराया गया है, जनपद बलिया में सदस्यों (यूनिट) की संख्या (जिनका आधार सत्यापन कराया गया है) 2112650 के सापेक्ष 1860713 लाभार्थियों के आधार कार्ड का मिलान कराया गया है। जिस पर आयुक्त महोदय ने उपायुक्त खाद्य एवं रसद को निर्देश दिये कि बचे हुए आधार कार्डाें का मैचिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत समीक्षा में पाया गया कि आजमगढ़ में 77.53 प्रतिशत, मऊ में 87.44 प्रतिशत तथा बलिया में 72.38 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण किया गया है। इस पर आयुक्त महोदया ने उपायुक्त खाद्य एवं रसद को निर्देेश दिये कि खाद्यान्न का वितरण ई-पाॅस मशीन के द्वारा शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि मण्डल के तीनों जनपदों में कुल 1249052 किसान हैं, जिसके अन्तर्गत 10 लाख किसानों का डाटा फीड हो चुका है, जिसमें से 811674 डाटा गवर्नमेंट आफ इण्डिया के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है, तथा 518423 किसानों का पैसा उनके खाते में अन्तरित किया जा चुका है। जिस पर आयुक्त महोदया ने संयुक्त कृषि निदेशक को किसानों के डाटा फीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, जिससे किसानों का डाटा समय से फीड हो सके।
इसी के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की बैठक सम्पन्न हुई। जिस पर आयुक्त ने तीनों जनपदो के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन एनएच पर कार्य रूका हुआ है, वहां की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका जल्द से जल्द निस्तारण करायें, जिससे एनएच का कार्य शुरू हो सके।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी/भूमि अध्याप्त अधिकारी आजमगढ़ हरी शंकर, भूमि अध्याप्त अधिकारी मऊ, उपायुक्त खाद्य एवं रसद, संयुक्त कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़, मऊ, बलिया आदि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।