NDIA vs ENGLAND LIVE मैच अपडेट
4.35 PM: : इंग्लैंड टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। टीम ने 21वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा छू लिया है।
4.30 PM: इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम पर पूरी तरह से दबाव डाल दिया है। दोनों ओपनरों ने मिलकर टीम का स्काेर 150 के पार कर दिया है।
4.15PM: जॉनी बेयरेस्टो के बाद जेसन रॉय का भी अर्धशतक पूरा हो गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 17 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 124 रन है। जेसन रॉय 57 और जॉनी बेयरेस्टो 62 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4.10PM: जॉनी बेयरेस्टो का अर्धशतक पूरा हो गया है। इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है।
4.08PM: इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 97 रन है। जेसन रॉय 44 और जॉनी बेयरेस्टो 48 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4.05PM: आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम पहले और इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच यह 100वां वनडे है। भारतीय टीम इस मैच में नीली की जगह नारंगी रंग की जर्सी में उतरी। यह टीम इंडिया की अवे जर्सी है।
4.03PM: 13 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 73 रन है। इंग्लैंड का अभी तक कोई विकेट नहीं गिरा है।
4.00PM: कुलदीप यादव का यह 50वां वनडे है। उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 91 विकेट लिए हैं।
3.58PM: टीम इंडिया अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी। दूसरी ओर इंग्लैंड को 7 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
03:55PM: 12 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन है। जेसन रॉय 32 और जॉनी बेयरेस्टो 27 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
03:50PM: इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है। 11 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 60 रन है। हार्दिक पांड्या का यह ओवर काफी खराब रहा। पांड्या ने इस ओवर में 12 रन दिए। रॉय ने ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़ा।
03:45PM: 10 ओवर हो गए हैं और इंग्लैंड का स्कोर 47 रन है। इंग्लैंड ने अभी तक कोई विकेट नहीं खोया है। जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो संभलकर और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को अगर मैच पर कब्जा करना है तो जल्दी ही विकेट निकालने होंगे।
03:30 PM: इंग्लैंड का स्कोर 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 37 रन हैं। जेसन रॉय 11 और जॉनी बेयरेस्टो 24 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
03:16 PM: पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28/0, जॉनी बेयरेस्टो 17 और जेसन रॉय 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में 6 रन जबकि मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 23 रन खर्चे हैं।
03:16 PM: तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14/0, जेसन रॉय 8 और जॉनी बेयरेस्टो 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस बीच शमी की गेंद पर दो बार इंग्लैंड विकेट गंवाते गंवाते रह गया।
03:04 PM: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में दिए 9 रन, एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9/0, जेसन रॉय 8 और जॉनी बेयरेस्टो बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद।
03:00 PM: इंग्लैंड की पारी शुरू, जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो क्रीज पर, मोहम्मद शमी कर रहे हैं पहला ओवर।
02:56 PM: दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरीं, पहले भारतीय टीम का राष्ट्रगान हुआ और फिर इंग्लैंड टीम का राष्ट्रगान हुआ।
02:40 PM: भारत का प्लेइंग XI: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।