UPSC : 5 यंग IAS अफसर, जिन्होंने 22 साल में पास की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

UPSC IAS :  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थी सालोसाल जीतोड़ मेहनत करते हैं। कठिन परिश्रम के बावजूद भी कइयों को मायूसी हाथ लगती है। लेकिन कई ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो पहले ही प्रयास में अच्छी रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा से चौंका देते हैं। यूपीएससी द्वारा हर साल तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में कराई जाने वाली इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. इस परीक्षा के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। कई-कई सालों तक देश के युवा इस परीक्षा की तैयारी में लगे रहते हैं। आईएएस, आईएफएस और आईपीएस की जॉब पाना उनका सपना होता है। यहां हम बात करते हैं उन 5 IAS अफसर की जिन्होंने महज 21-22 साल में यह परीक्षा पास कर ली।

अंसार शेख- अभी तक के सबसे यंग IAS ऑफिसर, सबसे कम उम्र में IAS बनने का रिकॉर्ड
अंसार शेख जो 2015 की यूपीएससी परीक्षा पास कर देश के सबसे कम उम्र में आईएएस ऑफिसर बने। जिस समय उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की तब उम्र महज 21 साल थी। अंसार ने 361वीं रैंक हासिल की। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल सरकार में MSME एवं टेक्सटाइल विभाग में ओएसडी हैं। ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे अंसार महाराष्ट्र मे जालना जिले के शेलगांव से ताल्लुक रखते हैं जो कि एक सूखाग्रस्त इलाका है। अंसार के पिता की तीन बीवियां हैं और वह दूसरी बीवी से बेटे हैं। उनकी दो बहनों की शादी बेहद कम उम्र 14 और 15 साल में कर दी गई। पिता उनकी मां को कई बार पीटा भी करते थे। जालना जिला स्कूल से पढ़ाई करने के बाद अंसार पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में पढ़ाई करने चले गए। उन्होंने पॉलिटीकल साइंस में 73 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया। पॉलिटीकल साइंस विषय के दम पर ही उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया और 361वीं रैंक पाकर देश के अभी तक के सबसे यंग आईएएस ऑफिसर बने। वह बताते हैं, ‘मेरा भाई गैरेज में काम करता है, उसके सहयोग के बिना ये उपलब्धि हासिल करना नामुमकिन होता।’ मुस्लिम होने के वजह से पुणे में उन्हें पीजी तलाशने में काफी दिक्कत हुई। उन्हें घर लेने के लिए अपना नाम ‘शुभम’ बताना पड़ा।  अंसार बताते हैं कि वह रोजाना 13 घंटे पढ़ाई करते थे। 2015 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में जिन 34 मुस्लिम युवाओं को सफल घोषित किया गया था, अंसार उन्हीं में से एक थे।

रोमान सैनी
रोमान सैनी ने 2013 की यूपीएससी परीक्षा में जब 18वीं रैंक हासिल की तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। शेख से पहले सबसे कम उम्र का आईएएस बनने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था। वह मध्य प्रदेश में कलेक्टर बने। हालांकि उन्होंने 2015 में इस्तीफा देकर एक एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी शुरू की।

स्वाति मीना नायक 
राजस्थान के सीकर की रहने वाली स्वाति ने 2007 में यूपीएससी परीक्षा पास कर महज 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बनने का कारनामा किया। उन्होंने 260वीं रैंक हासिल की। वह वर्तमान में मध्य प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन में कार्यरत हैं।

अमरुतेष औरंगाबाडकर 
पुणे के रहने वाले अमरुतेष ने महज 22 साल की उम्र में 2011 में सिविल सेवा परीक्षा पास की। 10वीं रैंक हासिल करने उन्होंने सबको चौंका दिया था। वह वर्तमान में रीजनल कमिश्नर ऑफ म्यूनिसिपाल्टिज, वडोडरा में कार्यरत हैं।

अंकुर गर्ग 
सिविल सेवा परीक्षा 2002 में अंकुर गर्ग ने 22 साल की उम्र में यह परीक्षा पास की। अंकुर आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं। प्रतिष्ठत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से वह दो वर्षीय मास्टर कोर्स कर रहे हैं।

(इनपुट आईएएनएस से)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »