जब भी बॉलीवुड में कोई बाहरी सुपरस्टार बनने आता है, तो उसके लिए रास्ता बिल्कुल आसान नहीं होता है. सबसे पहले तो ऑडिशन से ही पार पाना मुश्किल होता है. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें फर्श से अर्श तक का सफर तय करने में सबसे बड़ी दिक्कत ऑडिशन के समय ही आई है. कार्तिक आर्यन बता चुके हैं कि उन्हें एक ऑडिशन में तो चेहरा देख कर ही रिजेक्ट कर दिया गया था. जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जिन्हें अजीबोगरीब कारणों से रिजेक्शन झेलना पड़ा.
राधिका आप्टे ने पिछले कुछ समय में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है. हालांकि उन्हें आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विकी डोनर के लिए रिजेक्ट होना पड़ा था. उन्होंने मिड डे के साथ बातचीत में कहा था कि मैं एक महीने के लिए छुट्टियों के लिए गई थी, वहां मैंने काफी बीयर पी, काफी खाना खाया. मैंने उन्हें कहा था कि मैं वापस आकर अपना वजन घटा लूंगी लेकिन उन्होंने चांस नहीं लिया और राधिका को विकी डोनर से हाथ धोना पड़ा था.