अन्ना हजारे ने कृषि कानूनों के खिलाफ अपना प्रस्तावित अनशन अब नहीं करने का फैसला किया है. अन्ना ने खुद, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस की मौजूदगी में ऐलान किया है. यही नहीं, अन्ना ने किसानों के हित में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को समर्थन किया है. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ वे शनिवार से अनशन करने वाले थे. इससे पहले अन्ना ने कहा था कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ वे महाराष्ट्र के अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन शुरू करेंगे.