टीएमयू बीएससी – बीएड की छात्रा शिखाराज सैनी ने दो घंटे संभाली डीएम की कमान

-श्याम भाटिया

तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के बीएससी- बी. एड. प्रथम वर्ष की विद्यार्थी शिखा राज सैनी के लिए 30 जनवरी का दिन सुपर सैटरडे साबित हुआ। शिखा को नारी शक्ति मिशन के तहत दो घंटे मुरादाबाद के आला प्रशासनिक ओहदे – जिला मजिस्ट्रेट की कमान सौंपी गई। यह कोई सपना नहीं,बल्कि हकीकत है। यूनिवर्सिटी के लिए भी शिखा का सुपर सैटरडे यादगार दिन बन गया। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,जीवीसी श्री मनीष जैन और वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, इससे बेटियों में देश और समाज सेवा का जज़्बा तो पैदा होगा ही, साथ ही प्रशासनिक कामकाज को समझने का सुअवसर मिला। कुलाधिपति ने उम्मीद जताई, यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ का नारी शक्ति मिशन सूबे में मील का पत्थर साबित होगा। निदेशक छात्र कल्याण – प्रो. एमपी सिंह ने कहा, इस मिशन से न केवल बेटियों में सिविल सर्विस के प्रति रुझान बढ़ेगा बल्कि समाज और मानव कल्याण की सोच का दायरा बढ़ेगा।

वह दो घंटे के लिए जिले के बतौर डीएम के दीगर अफसरों के संग न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 73वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने गई । बाकायदा 2 मिनट का मौन भी धारण किया।जिलाधिकारी शिखा राज सैनी ने एसपी सिटी और सीओ सिटी के साथ सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचीं। सड़क हादसे के शिकार हुए व्यक्तियों का हालचाल पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। फिर शिखा ने अधिकारियों के साथ बैठक करने और उनके काम की समीक्षा करने का मौका मिला। शिखा कहती हैं मैंने इस प्रक्रिया में कई चीजें सीखीं। डीएम आवास पर सचमुच के डीएम श्री राकेश कुमार के संग लंच भी किया। शिखा कहतीं हैं, यह मेरे लिए एक सुखद और यादगार अनुभव रहा कि मुझे एक दिन के लिए जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया। उल्लेखनीय, शिखा 2020 में इंटर की जिला टॉपर रही है। इस समय कुंथुनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएससी बीएड प्रथम वर्ष की स्टुडेंट है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »