इंदौर का स्टेट प्रेस क्लब हर साल की तरह पत्रकारिता पर केंद्रित अपना सालाना जलसे का आज से आयोजन कर रहा है ।इसमें गुजरात, दिल्ली,जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों से सौ से अधिक पत्रकार शिरक़त करेंगे । इस बार का आयोजन भारत के महान शब्द शिल्पियों और संपादकों – राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर, शरद जोशी, प्रभाष जोशी और माणिक चन्द्र वाजपेई जी को समर्पित है । इन सभी ने इंदौर को अपनी कर्मस्थली बनाया । आज कौन किसके लिए करता है ? यदि हम अपने इन पुरखों को याद न करें तो आने वाली नस्लों के लिए कौन सा नमूना पेश करेंगे ।इस नज़रिए से यह आयोजन और भी ख़ास है ।
इस कड़ी में आज पहले दिन रवींद्र नाट्य गृह में ग्यारह बजे से आयोजित विचार – संवाद में मीडिया की लक्ष्मण रेखा पर अपने विचार रखूंगा ।इंदौर तथा आस पास के मित्र और शुभ चिंतक इसमें आमंत्रित हैं ।
–राजेश बादल की कलम से