गाजीपुर। अधिवक्ता संघ सेंट्रल बार एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की संयुक्त बैठक आज अपराहन 2:00 बजे हुई। बैठक की अध्यक्षता शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) व मनोनीत सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश अमरेंद्र नाथ सिंह ने की । बैठक में सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा 7 सितंबर एवं जमानिया बार एसोसिएशन के द्वारा पारित 4 अक्टूबर के प्रस्ताव पर विचार किया गया।
बैठक में सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई ना होने पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही जमानिया बार एसोसिएशन के सदस्य राकेश सिंह के साथ स्थानीय तहसीलदार घनश्याम के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की घोर भर्त्सना की गई। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि अबिलंब स्थानीय तहसीलदार का स्थानांतरण करते हुए उनके विरुद्ध जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाए। बैठक के पश्चात अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र की प्रति सौंपी साथ ही चेतावनी दिया कि तत्काल मांगे नहीं मानी गई तो अधिवक्ता हड़ताल कर कार्य से विरत रहेंगे।