टीएमयू हॉस्पिटल में समी को मिली नई जिंदगी!

त्वचा का दुर्लभ प्रत्यारोपणः कटघर का किशोर आ गया था हाई वोल्टेज की चपेट में, 70 प्रतिशत झुलस गई थी स्किन

ख़ास बातें
तीन ऑपरेशन हुए, स्किन पड़ी कम तो बड़े भाई आमिर की भी ली गई त्वचा
समी का बस एक पैर था सलामत, दो महीने के ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज
सीनियर प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनिल राजपूत ने की स्किन प्रत्यारोपित
डॉ. राजपूत देश-विदेश में अब तक कर चुके हैं 16,000 प्लस ऑपरेशन

प्रो.श्याम सुंदर भाटिया
संत कबीर दास कह गए हैं, जाको राखै साईंया, मार सकै न कोय…। यह प्रख्यात पंक्ति कटघर के किशोर मो. समी पर सटीक उतरी। दरअसल तीन माह पूर्व कटघर के मो. हनीफ का तेरह बरस का बेटा मो. समी हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया था। इस हादसे में वह 70 प्रतिशत अपनी त्वचा गवां बैठा। एक टांग मुकम्मल जबकि दूसरा पैर की जांघ ही महफूज रही। यह किशोर एक माह तक कहीं और ट्रीटमेंट कराता रहा, लेकिन इम्प्रूवमेंट के स्थान पर हालत और बिगड़ती चली गई। एक महीने बाद मो. हनीफ ने अपनों की सलाह और उम्मीदों के संग अपने लाड़ले को तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जाने -माने प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनिल राजपूत ने प्रारम्भिक जांच के बाद रोगी समी के परिजनों की काउंसलिंग की, क्योंकि समी के शरीर पर इतनी चमड़ी नहीं थी कि उसके जख्मों को दुरूस्त किया जा सके। ऐेसे में बडे़ भाई आमिर की स्किन प्रत्यारोपित करने का फैसला लिया गया। तीन दुर्लभ ऑपरेशन और प्रत्यारोपण के बाद छठी क्लास के छात्र समी को नई जिंदगी मिल गई है।

प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ. राजपूत और उनकी टीम ने करीब दो माह से भर्ती समी का 06 अक्टूबर को तीसरा ऑपरेशन किया। बकौल डॉ. राजपूत विशेषकर भारत में स्किन ग्र्राफ्टिंग ट्रांसप्लांटेशन दुर्लभतम है। डॉ. राजपूत को प्लास्टिक सर्जरी का 22 बरस का लंबा अनुभव है। तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल में 09 साल से तैनात डॉ. राजपूत देश-विदेश में अब तक सोलह हजार ऑपरेशन कर चुके हैं। टीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की मेहनत और समी के परिजनों की दुआएं अंततः रंग लाई हैं। समी अब टीएमयू हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुका है। समी के वालिद, अम्मी और बड़ा भाई टीएमयू हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम का बार-बार शुक्रिया अदा करते हैं। ग्रुप चेयरमैन श्री सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, हॉस्पिटल के निदेशक प्रशासन, निदेशक पीएनडी श्री विपिन जैन, निदेशक हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग कहते हैं, हमें डॉ. अनिल राजपूत पर नाज है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »