लावारिस मवेशियों के फसल को नुकसान पहुँचाने से नाराज़ होकर मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले के एक क़स्बे के निवासियों एवं किसानों ने अकोड़ा नगर परिषद के परिसर में सैकड़ों गायों को बंद कर दिया है। अकोड़ा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) रामभान सिंह भदौरिया (Rambhan Singh Bhadauria) ने मंगलवार (11 जनवरी) को बताया की, “अकोड़ा क़स्बे के निवासियों और किसानों ने सोमवार (10 जनवरी) को अकोड़ा नगर परिषद के परिसर में क़रीब 700 से 800 गायों को खदेड़ दिया और गेट लगाकर उन्हें बंद कर दिया।”
CMO रामभान सिंह भदौरिया (Rambhan Singh Bhadauria) ने कहा की, “ग्रामीणों का दावा है कि ये मवेशी उनकी फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं और यह आरोप लगाया है कि उन्हें गोशालाओं में नहीं भेजा जा रहा है।”
CMO भदौरिया (Bhadauria) ने बताया की, “ये गायें अभी भी परिसर में ही हैं और उनके चारे का बंदोबस्त किया गया है।” उन्होंने कहा की, “बुधवार (13 जनवरी) को भिंड के ज़िलाधिकारी को इसके बारे में बताया जाएगा, जिससे समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो सके”।