Shehnaaz Gill ने किया Salman के साथ ‘Tuada Kutta Tommy’ पर डांस, Siddharth Shukla को याद कर हुईं भावुक

हाल ही में Shehnaaz Gill बिग बॉस 15 के फिनाले पर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने पहुंची थीं. इस दौरान शहनाज ने जहां एक तरफ सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देकर सभी की आंखें नम कर दी, वहीं दूसरी तरफ अपने चुलबुले अंदाज से उन्होंने लोगों का दिल भी जीत लिया. इतना ही नहीं, शहनाज ने बिग बॉस 15 के फिनाले एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी खूब मस्ती की. फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शहनाज सलमान खान के साथ ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी’ पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को द खबरी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट के परफॉरमेंस से होती है. सलमान खान वीडियो में बोलते हुए सुने जा सकते हैं कि मुझे एक बात की शिकायत है आपने अपने पॉपुलर गाने त्वाडा कुत्ता वो सबके साथ ट्रेंड करवाया मेरे साथ क्यों नहीं? तो ये गाना कर लें. इसके बाद शहनाज और सलमान एक साथ इस पॉपुलर ट्यून पर डांस करने लगते हैं. वीडियो के अंत में Shehnaaz Gill इमोशनल भी दिखाई देती हैं, जिसके बाद सलमान उन्हें गले लगा लेते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.

Salman Khan, Shehnaaz Gill break down remembering Sidharth Shukla on Bigg  Boss 15. Watch - Television News

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “शहनाज क्वीन है. कोई उसे हरा नहीं सकता”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आज भी जेन्युइन स्वीटहार्ट है”. एक और यूजर लिखते हैं, “वीडियो के एंड में सलमान सर के हग से पता चलता है कि वे सना को कितना मानते हैं”.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »