पहल : सामाजिक कार्यों से एक नई पहचान गढ़ रहे हैं डा० विजय यादव

गाजीपुर। जनपद में सामाजिक रूप से वंचित और कमजोर वर्ग के लिए एक उम्मीद बन कर उभरें हैं भाजपा के नेता व कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डा. विजय यादव.समाज के गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय ​सुविधाएं व सेवाएं मिल सकें, इसके लिए डा. विजय यादव सदैव प्रयासरत रहते हैं. लंबे समय से उन्होंने नि​:शुल्क चिकित्सकीय कैंप का आयोजन करते आ रहें हैं.विशेष रूप से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन.
इसके जरिये अब तक हजारों लोगों का मुफ्त में आखों का आपरेशन हो चुका है.आपरेशन के साथ ही दवाओं व नि:शुल्क चश्मों का वितरण भी किया जा चुका है. नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधाओं को मुहैयां कराने के साथ ही डा. विजय यादव गरीब छात्र/छात्राओं को पठन—पाठन में सहायता उपलब्ध करवाते हैं. कोरोना काल की पहली लहर में भी उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा जनपदस्तर पर की गई थी. इसी क्रम में केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर मरदापुर, सादात के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 120 महिलाओं व पुरुषों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. जबकि 165 मरीजों का पंजीकरण किया गया था. नेत्र सर्जन डॉ. निशांत सिंह ने नेत्र संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन करने के साथ ही चिकित्सकीय सलाह और चश्मा तथा दवा का वितरण किया. यह शिविर मनिहारी की जिला पंचायत सदस्य एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन की वाइस चेयरमैन डा. वन्दना यादव एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव के सौजन्य से आयोजित किया गया.संयोजक इंजी. दिलीप राठौर ने बताया कि फरवरी 2022 तक प्रत्येक शनिवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 4100 लोगों का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया था, जबकि इस वर्ष अब तक 438 लोगों का पंजीकरण हो चुका है. इनमें से 357 लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है.इस शिविर में समीपवर्ती जनपद के लोगों को भी चिकित्सकीय सुविधा दिया जा रहा है.उन्होंने जनपदवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.शिविर के आयोजन में अजीत कुमार, शिवचंद्र, आरके कटारिया, मनोज यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा.मालूम हो कि अब तक इस क्षेत्र में कुल 1148 लोगों का नि:शुल्क आपरेशन हो चुका है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी »