फिट इंडिया अभियान के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व खेल विभाग के तत्वावधान में जिलाधिकारी आवास से दौड़ की शुरुआत हुई, इसके बाद यह दौड़ विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला स्टेडियम में आकर समाप्त हुई।
खेल निदेशालय के निर्देशानुसार सुबह 6 बजे दौड़ की शुरुआत हुई। अतिथि के तौर पर मौजूद एडीएम सिटी राकेश मालपानी, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह व क्षेत्रिय खेल अधिकारी अनिल कुमार ने हरी झंडी देकर दौड़ की शुरुआत की। इसके बाद एथलीट जिलाधिकारी कार्यालय, मैरिस रोड, केला नगर चौराहा समेत विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला स्टेडियम पहुंचे। बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 70 एथलीट ने हिस्सा लिया। खेल अधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उप खेल अधिकारी, विजय सिंह, शमशाद निसाद आजमी समेत बड़ी संख्या में खेल अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
यह रहे दौड़ के विजेता :
बालक वर्ग में किशोर प्रथम, नीरज द्वितीय व शेर सिंह तृतीय रहे। सांत्वना पुरसकार चंद्रभान, शिवेंद्र व अनुपम को मिलाद्ध। वहीं बालिका वर्ग में बबिता प्रथम, भारती द्वितीय व मोनिका तृतीय रही। इसके साथ चंचल, प्रिया व नैना को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दिखी प्रशासन की लापरवाही
क्रॉस कंट्री दौड़ के दौरान प्रशासन की जबरदस्त लापरवाही नजर आई। प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि हर चौराहे पर यातायात व पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। जिससे कि दौड़ के दौरान वह वाहनों को रोककर धावकों के लिए रास्ता खाली करा सके। इसके साथ ही नगर निगम को निर्देश दिए गए थे कि जिस रूट से खिलाड़ी गुजरेंगे उस पर चूना डालकर उसे हाईलाइट किया जाए। लेकिन किसी भी मार्ग पर इस तरह की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। बस स्टेडियम के सामने कुछ पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एंबुलेंस भी पूरी रेस खत्म होने बाद जिला स्टेडियम में पहुंची। खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी विभागों को व्यवस्था कराने के लिए पत्र भेजा गया था।