कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया है कि राजस्थनी भाषा एवं साहित्य के लिए अब तक उद्घोषित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि रु. 1,11,111/- (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) का “मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार” इस वर्ष के लिए मूर्धन्य राजस्थानी साहित्यकार श्री अम्बिकादत्त को उनकी उनकी पुस्तक “नुगरै रा पद” एवं उनकी समग्र साहित्य साधना के लिए प्रदान किया जा रहा
है।
संग-संग महिला साहित्यकारों के लिए घोषित इकत्तीस हजार रुपये का “रानी लक्ष्मीकुमारी चूण्डावत महिला साहित्यकार पुरस्कार” से जयपुर की नामचीन साहित्यकार श्रीमती सावित्री चौधरी को उनकी पुस्तक “अपणायत रौ असास” के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री गोइन्का जी ने बताया कि अम्बिकादत्त को पुरस्कार स्वरूप एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये व श्रीमती सावित्री चौधरी को इकत्तीस हजार रुपये नगद,स्मृति-चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।