गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) 08 अप्रैल 2020 । जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु का यें सराहनीय कदम देखतें हुऐ सैल्यूट करने को जी किया, पीड़ितो की पीड़ा का एहसास करने मे यें देर के बजाय गम्भीरता से मनन करने मे विशेष महत्व देते हैं। निर्णय के धनी जिलापूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु की जितनी सराहना की जाय कम होगीं। जी हां, आपको बताते चलें किं जनपद में कई कोटेदारो की अनियमितता की शिकायत मिल रहीं थी, जिनको जाचं करा कर आनन-फानन मे ऊपर के आधिकारियों को इसका संज्ञान देते हुए कडीं कार्रवाई करते हुए, 8 कोटेदारों ‘विक्रेताओं’ के विभिन्न मामलों में कईयों खामिया पातें ही निलम्बित व मुकामी थानों में एफआईआर का निर्देश दिया, इस कार्रवाई से पीड़ित ग्राम सभाओं के लोग खुश दिखाई दे रहें है तो दूसरी तरफ कोटेदारो में हड़कंप का माहौल हैं।
शासन के निर्देश के क्रम में कोरोना माहामारी के प्रकोप से राहत पहुचाने के लिए जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओ को सचेत किया गया था। इस संकट में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को अधिकाधिक जनोपयोगी बनाया जाए, लाकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थति में किसी भी गरीब को अन्न के अभाव में परेशान न होना पड़े। इसके बावजूद कुछ उचित दर विक्रेताओ के विरुद्ध शिकायते मिल रही थी। जिसके द्वारा कार्ड धारको को निर्धारित मात्रा और निर्धारित मूल्य पर खाद्यान उपलब्ध कराने में अनियमितता बरती जा रही है।शिकायतोंं की तत्काल जांच करायी गयीं और जांच में अनियमितता पायी जाने पर खाद्य एंव रसद विभाग कार्यवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
•साधन सहकारी विभाग बोगना में उचित दर की दुकान के सेल्समैन व विक्रेता अजित सिंह की दुंकान की जांच करायी गई जिसमें 74 कार्ड धारको में निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान दिया जाना व निर्धारित मूल्य से अधिक दिया जाना पाया गया।
•इसी प्रकार ग्राम सभा रुहीपुर विकास खण्ड मरदह के विक्रेता रविन्द्र यादव स्टाक सत्यापन में गेंहू,चावल कम पाया गया, जिससे दोनो दुकानदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिए।
•विकास खण्ड मनिहारी के ग्राम सभा सौरी के विक्रेता राजेन्द्र राम के स्टाक में कमी पाये जाने और 13 कार्डधारकों को कम मात्रा में खाद्यान दिया जाना पाये जाने पर जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर दो दिन पूर्व मुकदमा दर्ज करा दिया गया, इसके साथ ही राजेन्द्र राम की दुकान का अनुबंध निलंबित कर दिया गया ।
•ग्राम सभा, सकरा सदर विकास खंड उचित दर विक्रेता राणा के दुकान की जांच कराई गई जिसमें कुछ कार्ड धारकों में निर्धारित मात्रा से 13.52 कुंतल गेहूं 0.2 13 कुंतल चावल कम मात्रा में खाद्यान्न दिया जाना पाया गया।
•ग्राम सभा, मरदह विक्रेता श्रीमती कलावती देवी एवं उनके पुत्र अनिल सिंह द्वारा अंत्योदय 01 एवं पात्र गृहस्थी के 54 कार्ड धारकों का ई-पास मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद खाद्यन्न वितरण नहीं दिया जाना पाया गया।
•ग्राम सभा, गोविंदपुर कीरत, विकास खंड मरदह अजीत कुमार चतुर्वेदी के स्टाक सत्यापन के दरमियान दुकान में 4.69 कुंतल गेहूं कम एवं 12.54 कुंटल चावल अधिक पाया गया।
•ग्राम सभा, रायपुर विकास खंड सादात, उचित दर विक्रेता अनिल मिश्रा के स्टाक सत्यापन में दुकान में 6.30 कुंतल गेहूं एवं 22.54 कुंटल चावल कम पाया गया। विक्रेता द्वारा जांच में भी असहयोग किया गया जाना पाया गया।
•ग्राम सभा, पियरी उचित दर विक्रेता रामलाल की दुकान में ग्राम सभा मसूदपुर हथिनी के कार्ड धारक भी संबद्ध हैं यहां के उचित दर विक्रेता द्वारा वितरण में गंभीर अनियमितता करते हुए खाद्यान्न की काला बाजारी पाई गई।
सभी को मुकामी थानो में सम्बंधित धाराओं में एफआईआर करा दी गई।
शार्प रिपोर्टर से बातचीत में डीएसओ कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को परेशान नहींं होने दिया जायेगा। अगर किसी कोटेदार की अनियमितता पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जायेगी। उपभोक्ता खाद्यान लेते समय सावधानी बरते व सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे।
–अमरजीत राय