सरेआम गोलियां मारकर गैंगस्टर मोगली की हत्या
1 min read
मेरठ। पूर्वा शेखलाल में बुधवार शाम गैंगस्टर सलीम उर्फ मोगली की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पूर्वा शेखलाल में बुधवार शाम छह बजे एक बाइक सवार युवक को दो गोलियां मारी गईं। बताया गया कि बाइक सवार के पीछे एक अन्य बाइक पर दो हमलावर पीछा करते आ रहे थे। यहां पहुंचते ही उन्होंने बाइक सवार को गोलियां मारीं और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान सलीम (45) पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी पहलवान कॉलोनी अब्दुल्लापुर के रूप में हुई। बताया गया है कि कचहरी में उसकी तारीख थी। वह तारीख कर कचहरी से अपने घर लौट रहा था। सलीम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सलीम गैंगस्टर था। उसे लोग सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मोगली के नाम से भी जानते थे। लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी, मेडिकल समेत कई थानों में उस पर करीब 10 मुकदमे दर्ज थे। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसने किसी को जान से मारने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि जिसे उसने धमकी दी है, उसी ने ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए मामले की जांच कर रही है।
