Latest News

The News Complete in Website

CBI: आरजी कर मामले में सीबीआई की जांच तेज, 10 बिंदुओं में जानिए अब तक क्या हुआ

1 min read

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं। ऐसे में सीबीआई ने आज इस मामले में कोलकाता में 15 ठिकानों पर छापेमारी की। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर भी छापेमारी की गई। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ही बीते दिनों एक डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। तो आइए जानते हैं कि वित्तीय अनियमितता के मामले में अब तक क्या हुआ-
वित्तीय अनियमितता के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
1. सीबीआई की एक टीम छापेमारी के लिए संदीप घोष के आवास पर सुबह 6.45 बजे पहुंची, लेकिन संदीप घोष ने सुबह आठ बजे तक सीबीआई टीम को घर के अंदर नहीं आने दिया। सीबीआई की टीम करीब पांच घंटे तक संदीप घोष के घर रही।
2. सीबीआई ने बंगाल के फोरेंसिक विभाग में काम करने वाले देबाशीष सोम के ठिकाने पर भी छापेमारी की। यह छापेमारी कोलकाता के बेलाघाट इलाके में की गई।
3. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व सुपरीटेंडेंट संजय वशिष्ठ के ठिकानों, मेडिकल सप्लायर बिपल सिंह के हावड़ा के हटगाच्छा इलाके में भी छापेमारी की।
4. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए थे और मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता के भी आरोप लगाए थे।
5. सीबीआई अब अख्तर अली के बयान दर्ज करेगी। अख्तर अली ने इसकी शिकायत कोलकाता हाईकोर्ट में भी की थी, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने अख्तर अली के बयान दर्ज किए थे।
6. अख्तर अली ने करीब 16 वर्षों तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज में काम किया। असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ग्रेड 2 के पद से करियर की शुरुआत कर अख्तर अली ग्रेड 1 में पदोन्नत हुए और फिर डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद से रिटायर हुए थे।
7. अख्तर अली ने आरोप लगाए थे कि ‘संदीप घोष के प्रिंसिपल बनने से पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज पूर्वी भारत का नंबर एक संस्थान था। यह 100 साल पुराना कॉलेज है। मैंने बहुत से घोटालों से पर्दा उठाया था। संस्थान में छात्रों को फेल किया जाता है ताकि उन्हें पास कराने के एवज में पैसे लिए जा सकें।’
8. अख्तर अली ने आरोप लगाया कि ‘जब भी संदीप घोष के ट्रांसफर की बात आती थी तो छात्रों को शराब पिलाकर उनसे प्रदर्शन कराए जाते थे। संस्थान में गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं, जिनमें शवों की तस्करी, जैविक कचरे का घोटाला होता है। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।’
9. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई ने संदीप घोष समेत सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। इनमें मुख्य आरोपी संजय रॉय भी शामिल है।
10. संजय रॉय पर डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें संजय रॉय घटना वाली रात करीब 1.03 बजे अस्पताल में दाखिल होते दिख रहा है।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *