आजमगढ़ : दिनदहाड़े उचक्कागिरी, किराना दुकान से ₹25 हजार लेकर फरार
1 min read
दुकानदार के बाहर जाते ही काउंटर तोड़कर दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमा बाजार में दिनदहाड़े उचक्कागिरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बेखौफ उचक्कों ने किराना दुकान को निशाना बनाते हुए काउंटर तोड़कर 25 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेमा बाजार निवासी संजय यादव की किराना दुकान है। मंगलवार 27 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे संजय यादव किसी काम से कुछ समय के लिए दुकान से बाहर चले गए थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल दुकान के सामने आकर रुकी, जिस पर सवार दो युवकों में से एक युवक बाइक से उतरकर सीधे दुकान के अंदर घुस गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने पहले बाहर-भीतर की स्थिति को परखा, फिर झटके से काउंटर तोड़कर उसमें रखी करीब 25 हजार रुपये की नगदी निकाल ली और बाहर निकलकर अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि अगल-बगल की दुकानों पर बैठे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।जब दुकानदार वापस लौटा तो काउंटर टूटा हुआ और नगदी गायब देख वह सन्न रह गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड मिली। मामले की सूचना तत्काल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर वापस लौट गई। पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में तहरीर भी दे दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान और तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त युवक को पहले कभी सेमा बाजार में नहीं देखा गया था, जिससे उसके बाहरी होने की आशंका जताई जा रही है।
