राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुभारंभ
1 min read
मेंहनगर (आजमगढ़)। खरिहानी क्षेत्र के योगेंद्र महाविद्यालय कमहरिया खरिहानी में संबंध महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नेतृत्व आज दिनांक 27 ,01,2026 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर प्रारंभ होकर प्रथम दिवस पर योगेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें योगेंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक इंद्रसेन यादव द्वारा कार्यक्रम को शुभारंभ कराया गया। प्रबंधक ने बताया कि यह कार्यक्रम 27 जनवरी से चलकर 2 फरवरी को समापन होगा। जिसमें स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यालय प्रांगण का साफ सफाई कराया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेवा योजना से स्वास्थ्य एवं सफाई के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। विशेष शिविर कार्यक्रम को चलाने में चंद्रसेन यादव, ममता सिंह,राजेंद्र प्रसाद यादव, सब राज यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
