Latest News

The News Complete in Website

Varanasi

1 min read

अफसरों से की बात; बोले छात्रा को मिलेगा इंसाफ वाराणसी। बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में हेरफेर का आरोप लगा...

1 min read

वाराणसी। कमिश्नरेट के वरुणा जोन की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में त्वरित गति से तरीके कार्रवाई...

1 min read

वाराणसी। वाराणसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। मंगलवार की सुबह नगर निगम कार्यालय के पास नीम...

1 min read

युवती से सामूहिक दुष्कर्म: 12 नामजद और 11 अज्ञात पर FIR, 6 अरेस्ट; सात दिनों तक हुई दरिंदगी वाराणसी। वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से बीते 29 मार्च को निकली 19 वर्षीय युवती 4 अप्रैल को वापस लौटी। आरोप है कि इस बीच युवती के साथ 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म किया। युवती की मां की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की मां के अनुसार, उनकी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली के घर गई थी। वापसी के दौरान उसे रास्ते में राज विश्वकर्मा मिला। वह उसे लंका स्थित अपने कैफे ले गया और वहां रात भर दुष्कर्म किया। 30 मार्च को उनकी बेटी से रास्ते में समीर अपने दोस्त के साथ मिला। दोनों उनकी बेटी को हाईवे की ओर ले गए और बाइक पर ही दुष्कर्म किए। इसके बाद दोनों उनकी बेटी को नदेसर में छोड़ गए। 31 मार्च को उनकी बेटी से सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर मिले। सभी उसे मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। एक अप्रैल को उनकी बेटी से साजिद अपने दोस्त के साथ मिला। साजिद और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए। वहां 3 लोग पहले से मौजूद थे। होटल में उनकी बेटी को एक ग्राहक का मसाज करने को कहा गया। उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। होटल से उनकी बेटी निकली तो रास्ते में इमरान मिला। इमरान उसे जबरन एक होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद होटल के बाहर उनकी बेटी को छोड़ कर इमरान भाग गया। इसके बाद उनकी बेटी से साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वह सभी उनकी बेटी को औरंगाबाद में एक गोदाम में ले गए। वहां जैब ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद साजिद उनकी बेटी को किसी कमरे पर ले गया। वहां दो लोगों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह से उनकी बेटी वहां से निकली और आईपी मॉल सिगरा के सामने आकर बैठ गई। युवती का हुआ मेडिकल मुआयना दो अप्रैल को आईपी मॉल सिगरा के सामने उनकी बेटी को राज खान अपने दोस्त के साथ मिला। दोनों उनकी बेटी को चाउमीन में नशीला पदार्थ खिला दिए। फिर राज खान ने गलत काम किया और उनकी बेटी को अस्सी घाट पर छोड़ दिया। 3 अप्रैल को उनकी बेटी अपनी सहेली के घर चली गई और नशीले पदार्थ के सेवन के कारण सो गई। शाम के समय सहेली के घर से निकली तो रास्ते में दानिश अपने दोस्त के साथ मिल गया। दानिश और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए। वहां सोहेल, शोएब और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उनकी बेटी को चौकाघाट में छोड़ दिया। चौकाघाट से उनकी बेटी अपनी सहेली के घर चली गई और 4 अप्रैल को घर आई तो आपबीती सुनाई। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। युवती को मेडिकल मुआयने के लिए भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीम लगाई गई है।

वाराणसी। वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से बीते 29 मार्च को निकली 19 वर्षीय युवती 4 अप्रैल को...

1 min read

वाराणसी। वाराणसी में तैनात इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने खुद को गोली मार ली है। वह म्योर रोड स्थित एक मकान...