मंदिर तोड़े जा रहे, हिन्दुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा, एकजुट नहीं हुए तो… बांग्लादेश पर बोले सीएम योगी
1 min readयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर बुधवार को लोगों को सचेत रहने और इतिहास से सबक लेने की नसीहत दी। सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म को एकजुट रहने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि पड़ोसी देश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। चुन-चुनकर हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें मारा जा रहा है। इसके बाद भी हम लोग इतिहास की उन परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं कि जिसके कारण इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति वहां पैदा हुई है। सीएम योगी ने कहा कि हम याद करें, जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है उसके उज्जवल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।