नेपाल भागने की फिराक में था विकास सिंह नरवे, वाराणसी पुलिस ने सिद्धार्थनगर से दबोचा
1 min read
वाराणसी। कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन जारी है। वाराणसी पुलिस ने कफ सिरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के करीबी विकास सिंह नरवे को नेपाल बॉर्डर के पास सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है। वह नेपाल भागने की फिराक में था। शुभम जायसवाल के बड़े राजदार की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। पुलिस अब विकास सिंह को लेकर वाराणसी आ रही है।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव निवासी विकास सिंह की तलाश में एसटीएफ की टीम काफी समय से जुटी थी। कई बार उसके घर पर टीम ने गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी, लेकिन टीम को आरोपी नहीं मिला। आरोपी पहले से ही भागा हुआ था। टीम ने घरवालों से भी पूछताछ की थी।
नरवे गांव निवासी विकास सिंह का एक मकान जौनपुर जनपद में भी है। बताया जा रहा है कि वहीं कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबारी से संपर्क में आने के बाद उसने इस धंधे में कदम रखा। करीब तीन महीने से विकास सिंह भूमिगत था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और एसआईटी दबिश दे रही थी। बता दें कि नवंबर माह में उसकी दादी की तेरहवीं में भी वह शामिल नहीं हुआ था। पुलिस के अनुसार आरोपी मार्टीनगंज ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए तैयारी कर रहा था। क्षेत्र में उसके चुनावी पोस्टर भी लगे हैं।
