भरे बाजार पुलिस चौकी के सामने गैंगस्टर सलीम का कत्ल
1 min read
तीन किमी तक हथियार लेकर किया पीछा
मेरठ। यूपी के मेरठ में गैंगस्टर सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मोगली की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है। आरोपी लगभग तीन किलोमीटर तक सलीम का हथियार लेकर पीछा करते रहे। सिविल लाइन बाजार में आरोपियों ने पुलिस चौकी के सामने वारदात की और हथियार लहराते हुए भागने में कामयाब हो गए। इस वारदात के बाद शहर मे सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
परिजनों की मानें तो प्रॉपटी डीलर सलीम उर्फ दीवाना को काफी दिनों से धमकी मिल रही थी, लेकिन उसको यह नहीं पता था कि आरोपी उसकी हत्या कर सकते हैं। बुधवार को एक पुराने हत्या के प्रयास के मामले में तारीख थी। सलीम बुधवार को तारीख पर कचहरी गया था।
एक बैनामा भी लिखवाना था। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह बाइक पर सवार होकर कचहरी से घर के लिए चला। लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन निवासी साजिद भी उसके साथ कचहरी गया था। वह अपनी बाइक पर था। दोनों बदमाश भी कचहरी से ही पीछा कर रहे थे। जब सलीम सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा शेखलाल मस्जिद से आगे हाशिमपुरा पुलिस चौकी के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार बदमाशों ने सलीम के गोली मारकर हत्या कर दी।
