Latest News

The News Complete in Website

उधार के अधिकारी से चल रहा एडीए, नोटिस दे धन उगाई करने वाला सफेद हाथी बना प्राधिकरण

1 min read

एमएलसी रामसूरत ने उठाया सदन में मुद्दा, विभाग में मचा हडकंप

आजमगढ़। निश्चित ही आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की स्थापना शहर के विकास और बुनियादी ढांचे के लिए हुआ हो लेकिन इन सबके विपरीत एडीए की कारगुजारियों की चर्चा विधान परिषद् सदस्य रामसूरत राजभर ने सदन में उठाकर इसके जमीनी हकीकत पर करारा प्रहार कर दिया। इस दौरान उन्होंने एडीए को सफेद हाथी और केवल नोटिस जारी कर धन उगाही करने वाला विभाग करार दिया।

 सदन में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की कार्य संस्कृति, योजना और भ्रष्टाचार पर बोलते हुए एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहाकि ऋषियों, मुनियों और विद्वानों की धरती आजमगढ़ के नगर क्षेत्र के विकास और जनमुखी योजनाओं के लिए सन 2008 से आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की स्थापना हुई। लोगो को उम्मीद थी इस विकास प्राधिकरण के बनने से आजमगढ़ का चौमुखी विकास होगा। टाउनशिप और नगर विकास की योजनाएं संचालित होगीं। लेकिन उन्होंने दो टूक कहाकि उन्हें बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है है कि लगभग 16-17 साल में भी इस प्राधिकरण द्वारा एक भी महत्वपूर्ण योजना न बनायी गई और न संचालित की गई, जिससे जन अपेक्षाएं पूर्ण हों सकें। यहां तक की इसके लिए एक पूर्णकालिक अधिकारी/सचिव तक की नियुक्त नहीं हो सकी। उधार के अधिकारी से एडीए चलाई जा रही है। इन 16 सालों में सफेद हाथी बन कर एडीए द्वारा केबल नोटिस जारी कर धन उगाही कर सरकार की छवि खराब की गई। इसके बावजूद अवैध निर्माण होते रहें है और आज भी हो रहे हैं। बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण आज भी घड़ल्ले से चल रहें है। उदाहरण के लिए शिब्ली नर्सरी के भवन के अवैध निर्माण के समय पहले नोटिस फिर धन उगाई कर अवैध निर्माण होने दिया गया। वर्तमान में यह विभाग केवल नोटिस जारी करने तक सीमित रह गया है। यद्यपि महायोजना-2031 लागू हो चुकी है बावजूद कोई भी टाउनशिप अब तक विकसित नहीं की गई और नहीं कोई कार्ययोजना जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहन सकी। यही आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की विभागीय कार्य संस्कृति है। जो सरकार की छवि खराब कर रही है।

 एमएलसी श्री राजभर यहीं नहीं रूकें, उन्होंने आगे लोक महत्व के इस प्रकरण पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण में एक नियमित विभागीय सचिव की नियुक्ति, टाउनशिप विकसित और अन्य योजनाओं के जमीनी स्तर पर संचालित करने के साथ साथ इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग किया। उपरोक्त पूरी जानकारी उनके आजमगढ़ मण्डलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *