अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
1 min read
आजमगढ़। जिले के नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। इस पर परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बृहस्पतिवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने वाराणसी- आजमगढ़ पुराने बाईपास पर शव रखकर करीब आधे घंटे तक जाम लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया।
जानकारी के मुताबिक देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट निवासी चंद्रबली सरोज की बहू सोनी सरोज (25) पत्नी बहादुर सरोज को मंगलवार को आशा कार्यकर्ता द्वारा चेकअप के लिए एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना अनुमति ऑपरेशन कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर प्रसूता को वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई।
बृहस्पतिवार की सुबह मृतका का शव लेकर परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचे और लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की जान गई है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल पर पहले भी प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ आरोप लग चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल सीज किए जाने के बाद भी इसे दोबारा खोल दिया गया था। मृतका की सास गुड्डी सरोज ने भी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर देवगांव पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान कोतवाल विमल प्रकाश राय ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
