राष्ट्रीय खेल दिवस पर चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
आजमगढ़ : चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और जोश का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदनों—विवेकानंद, बोस, पटेल और अन्य—के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बालिका वर्ग में विवेकानंद हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बोस हाउस की छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में बोस हाउस विजेता रहा, और पटेल हाउस को उपविजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. कृष्णमोहन त्रिपाठी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस अवसर पर शैक्षणिक सलाहकार श्री सुरेंद्र प्रसाद शुक्ल और उपाध्यक्ष सुश्री नियति त्रिपाठी ने भी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्राचार्या श्रीमती सपना सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
