सिर काट ले गए हत्यारे: खेत में मिला शानू का धड़, अंगूठे से हुई शिनाख्त, प्रेमिका से मिलने गया था नानी के गांव
1 min readरामपुर। शाहबाद थाना क्षेत्र की सैफनी चौकी की पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह खेत में मिले युवक के शव की पहचान मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी शानू (25) पुत्र साबिर के रूप में हुई है। सिर न मिलने से शिनाख्त शानू के पैरों के लंबे अंगूठे से हुई। शानू के पिता साबिर ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शानू को सैफनी निवासी एक युवती ने फोन कर बुलाया था। इसके बाद शानू सैफनी के जटपुरा में शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। गांव (जटपुरा ) में भी उसकी ननिहाल की पड़ोस की लड़की से नजदीकी की बात कही जा रही है।पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्र ने भी घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि गर्दन कटी लाश मिली है, सिर की तलाश कर रहे हैं। हत्या का कारण भी तलाशा जा रहा है।