आजमगढ़ : सोशल मीडिया पर महिला का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
1 min read
आजमगढ़। जिले के थाना बिलरियागंज पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोपित वांछित युवक को मधनापार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। थाना बिलरियागंज क्षेत्र निवासी एक महिला ने बीते 10 सितंबर को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 8 सितम्बर को फरहान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मधनापार ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी। इस संबंध में थाना बिलरियागंज पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई थी। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को उपनिरीक्षक मनीष कुमार विश्वकर्मा मय हमराह के साथ मधनापार तिराहे से वांछित अभियुक्त फरहान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
