Latest News

The News Complete in Website

औपचारिकता के बजाय हिंदी को ज्यादा प्रयोग में लाना श्रेयष्कर ‘

1 min read

राधा देवी इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस, प्रतिभाओं का किया सम्मान

प्रयागराज। राधा देवी इंटर कॉलेज बेरावा में शनिवार को हिंदी दिवस पर बाल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कहा गया कि हिंदी दिवस को महज औपचारिकता तक सीमित न रखें, बल्कि व्यवहारिक रूप से ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर इसे समुचित सम्मान दें। इस मौके पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित अनुष्का पाठक और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कम उम्र के इतिहासकार रहे यश वर्धन का सार्वजनिक सम्मान किया गया। गौरतलब है कि आठ वर्षीय अनुष्का पाठक विभिन्न राज्यों में कथा वाचन में ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं। वहीं, तेरह वर्षीय यश वर्धन को सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा फ्लोरिडा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मामले में डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शिव प्रसाद मिश्र ने कहा कि औपचारिकता के बजाय निजी तौर पर हिंदी को अपनाकर हिंदी को उसका खोया सम्मान दिलाना होगा। विद्यार्थी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अनुज विद्यार्थी ने अध्यात्म और धर्म के साथ शिक्षा को जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि उच्च शिक्षा में भी अंग्रेजी थोपने के बजाय हिंदी भाषा को महत्त्व दिया जाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार शिवा शंकर पाण्डेय ने हिंदी के कम प्रयोग पर चिंता जाहिर की। कहा, हिंदी की उपयोगिता को देखते हुए विभिन्न संस्थानों में इसका ज्यादा प्रयोग किया जाना चाहिए। श्रृंगवेरपुर साहित्य एवं संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष डॉ भृगु कुमार मिश्र ने हिंदी का इतिहास बताते हुए इसे लगातार उपयोग में लाने की बात कही। संचालन स्नेहा द्विवेदी अध्यक्षता शिक्षाविद राजमणि शास्त्री ने किया। इस अवसर पर अंशुमान सिंह, वशिष्ठ नारायण पाठक, ग्राम प्रधान पंकज गुप्ता, इंद्रमणि मिश्र, चंद्र मणि मिश्र, मनोज पांडेय, प्रमोद मिश्रा, माधुरी मिश्रा, शिक्षिका राजकुमारी मिश्रा, रीता त्रिपाठी, प्रीति शुक्ला, दीक्षा पांडेय, पूनम गौतम, कल्पना शुक्ला, त्रियुगी नारायण द्विवेदी, देवमणि शुक्ला, अजीत पाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

0Shares

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *