प्रदेश में चक्रवात मोंथा का भारी असर, कई जिलों में जमकर बारिश; बुधवार को इन जिलों में होगी मूसलाधार बरसात
1 min read
लखनऊ। चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। माैसम विभाग के मुताबिक 29 से 31अक्तूबर के बीच मोंथा के असर से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी इलाकों प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही आदि में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
मंगलवार को यूपी के दक्षिणी जिलों सोनभद्र, वाराणसी के साथ ही बुंदेलखंड के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को सोनभद्र में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद बुंदेलखंड के झांसी में 51 मिमी और उरई में 48.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर यानी मंगलवार की सुबह मोंथा चक्रवात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यूपी में सबसे ज्यादा असर प्रदेश के दक्षिणी और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा और इन इलाकों में तेज हवा व गरज चमक के साथ अच्छी बारिश होगी। चक्रवात गुजरने के बाद एक नवंबर से दिन के तापमान में दोबारा बढ़त देखने को मिलेगी।
