Latest News

The News Complete in Website

दर्द से कराह रही गर्भवती को नेशनल हाईवे पर उतारा, अस्पताल परिसर में कीचड़ से सनी जमीन पर बेटी को दिया जन्म

1 min read

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौंधा में सोमवार की रात 102 एंबुलेंस कर्मी गर्भवती महिला को न्यू पीएचसी के सामने नेशनल हाईवे पर छोड़कर भाग निकले। अस्पताल परिसर के बाहर कीचड़ वाले जमीन पर उसने बेटी को जन्म दे दिया। प्रसूता के पति ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एंबुलेंस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव निवासी अतीक अहमद की पत्नी अरवी बानो को सोमवार की रात प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया। इसके बाद घर पर 102 एंबुलेंस पहुंची। गर्भवती महिला को लेकर न्यू पीएचसी बरौंधा के लिए रवाना हुई। प्रसूता के पति अतीक अहमद ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस कर्मी गर्भवती पत्नी को डेढ़ घंटे में अस्पताल पहुंचाए, जबकि दूरी के हिसाब से आधे घंटे के भीतर अस्पताल पहुंच जाना चाहिए था।

आरोप लगाया कि एंबुलेंस कर्मी न्यू पीएचसी बरौंधा के गेट के सामने नेशनल हाईवे पर प्रसव पीड़ा से कराह रही पत्नी को गंभीर हालत में उतार दिए। अस्पताल के भीतर पत्नी को ले जाते समय अस्पताल परिसर के सामने जमीन पर कीचड़ में पत्नी ने बेटी को जन्म दे दिया। अस्पताल के बाहर जमीन पर प्रसव होने की जानकारी होने पर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने दौड़कर जच्चा बच्चा को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया।

सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा ने बताया कि प्रसूता को उतारा नहीं गया था। एंबुलेंस कर्मी अस्पताल में स्ट्रेचर लेने गए थे। तभी प्रसूता के परिजन बाहर उतारने लगे और प्रसव हो गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *