पुलिस विभाग में आएगी नौकरियों की बहार, पीएसी सहित अलग-अलग पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां
1 min read
लखनऊ। यूपी पुलिस में भर्ती के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर 22 हजार भर्तियां की जाएंगी। इससे संबंधित विज्ञापन दिसंबर के महीने में जारी किया जाएगा।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पुलिस विभाग में आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी , आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, आरक्षी पीएसी महिला, आरक्षी पी0ए0सी0 सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन प्रचलित दिसंबर माह में किया जाएगा। अभ्यर्थियों से जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर रखे रहने की अपील की गई है।
