Latest News

The News Complete in Website

हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली बीएएमएस छात्रा की लाश, पिता बोले- किसी से मारकर लटकाया, जान नहीं दे सकती

1 min read

लखनऊ। गोंडा में हारीपुर स्थित एससीपीएम आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रावास में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा महविश खानम (22) का शव हॉस्टल के कमरे में लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा के पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीजान पुरवा निवासी मोहम्मद जहीन खां की बेटी महविश खानम एससीपीएम आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी। छात्रा हॉस्टल के जी-आठ नंबर कमरे में दो अन्य छात्राओं के साथ रहती थी।

सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे महविश की रूममेट्स ने उसे क्लास के लिए चलने को कहा, लेकिन उसने अस्वस्थ होने की बात कहते हुए जाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों छात्राएं क्लास चली गईं। शाम को जब वे वापस लौटीं, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर कोई उत्तर नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने दरवाजे पर जोर दिया, जिससे दरवाजा खुल गया।

कमरे में दाखिल होते ही दोनों छात्राएं चौंक गईं। महविश का शव बेड की चादर के सहारे खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ था। तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए।घटना की गंभीरता देखते हुए एएसपी मनोज रावत और सीओ सदर आनंद कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

मृतका के पिता मोहम्मद जहीन खां ने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। न पढ़ाई को लेकर, न घर को लेकर। वह आत्महत्या नहीं कर सकती। शव की स्थिति देखकर लगता है कि उसकी हत्या की गई है। उसका पैर टेढ़ा मुड़ा हुआ था, वह खुद फंदे पर नहीं चढ़ सकती।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *