Latest News

The News Complete in Website

एयरलाइन संचालन में मची अफरा-तफरी पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- सरकार अपनाए जनहित की नीति

1 min read

लखनऊ। बह़ुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि एयरलाइंस संचालन को लेकर देश भर में व्याप्त अफरा-तफरी, दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या, विश्व बाजार में रुपये की गिरती कीमत आदि को लेकर देश के जो वर्तमान हालात हैं, उससे पूरा देश चिंतित है। इनका समाधान डॉ. भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान को आमजन के हित में सही से लागू करके ही तलाशा जाना बेहतर होगा। बसपा सुप्रीमो ने रविवार को जारी अपने बयान में कहा कि सरकारों को व्यावसायिक दृष्टिकोण त्यागकर विशुद्ध जनहित व जनकल्याण की ईमानदार नीयत से नीति, कानून एवं कार्यक्रम आदि बनाने होंगे, तभी समस्याओं से छुटकारा तथा जनहित संभव है। डॉ. भीमराव आंबेडकर देशहित के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे और करोड़ों बहुजनों के हित, कल्याण एवं उत्थान के लिए संविधान में अनेकों अधिकार देकर कानून बनवाये, जिन पर सही से अमल जरूरी है। उन्होंने शनिवार को डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ, नोएडा समेत अन्य राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले पदाधिकारियों, कार्यकतार्ओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *